उर्स मुबारक का कार्यक्रम बोले सांसद
कहा मोदी सरकार में हो रहा है सभी का विकास
इंद्रेश तिवारी की रिपोर्ट
मछलीशहर.... स्थानीय नगर पूरवां वार्ड में उर्स मुबारक एवं राष्ट्रीय एकता सम्मेलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन जिसमें मुख्य अतिथि मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज रहे।
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता की लड़ाई में मुसलमान भाइयों का भी बड़ा योगदान रहा।देश का मुस्लिम अब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।और देश हित में मोदी जी के साथ आकर नए भारत के लिए कृत संकल्पित हो रहा है।
उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कमला हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ आर बी चौहान, पप्पू सिद्धकी, अतर सिंह क्षेत्राधिकारी, यजुवेंद्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक, डॉ एजाज अहमद सलमानी, राकेश जायसवाल, दशरथ विश्वकर्मा, रिजवान अहमद, कल्लू खान, आरिफ अंसारी, इरशाद खान सहित नगर के तमाम लोग मौजूद रहे।



0 टिप्पणियाँ
आपका विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है, कृपया अपनी राय नीचे लिखें।