मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव पैगानगरी में ट्रांसफार्मर खराब होने से लोग हुए परेशान



संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _  पैगानगरी  गांव में बिजली ना आने के कारण लोग हुए परेशान।  जानकारी के अनुसार तहसील मीरगंज क्षेत्र के गांव पैगानगरी में  सोमवार को ट्रांसफॉर्म खराब हो जाने के कारण ग्रामीणों ने अंधेरे में कटी रात, मोबाइल चार्ज करने के लिए इधर-उधर भागते रहे।        

पैगानगरी गांव के पूर्व प्रधान के पुत्र वसीम शाह ने बताया हमारे गांव का ट्रांसफॉर्म कई दिनों से खराब पड़ा है। जिस कारण गांव में अंधेरा पड़ा हुआ है। हमने बिजली विभाग के जेई सहाब से मुलाकात कर जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्म ठीक करने एवं नया ट्रांसफॉर्म लगवाने की मांग की थी। मगर हमारे गांव की बिजली एवं लाइट की समस्या का समाधान नहीं हुआ।

पूर्व प्रधान पुत्र वसीम शाह ने बताया हमने एसडीओ मीरगंज से ट्रांसफॉर्म एवं लाइट की समस्या का समाधान करने की मांग की तो एसडीओ मीरगंज आश्वासन देकर बताया कि ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए कागजी कार्रवाई कर दी गई है। जल्द ही ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। जिससे गांव में बिजली की समस्या ना हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ