कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर हिस्ट्रीशीटर कल्लू डॉन को पुलिस रिमांड पर लेकर बरामद करेगी नशीला पदार्थ



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बा फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला अंसारी का रहने वाला कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर हिस्ट्रीशीटर शाहिद उर्फ कल्लू डॉन  नशे के कारोबार में शामिल होने के आरोप में कोर्ट में आत्मसमर्पण करने वाले कल्लू डॉन को पुलिस 12 घंटे अपनी हिरासत में रखेगी। जेल में विवेचक को दिए बयान में आरोपी कल्लू डॉन ने कहा कि उसने अदालत में हाजिर होने से पहले कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के बहार फ्लाईओवर के नीचे अपना मोबाइल फोन और बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ छुपा कर रखा है।  उसे बरामद करा सकता है।  भुता थाना पुलिस ने स्पेशल कोर्ट से आरोपी की 7 दिन का कस्टडी रिमांड मांगा था।  स्पेशल जज एनडीपीएस एक्ट के प्रतिभा सक्सेना ने पुलिस को 12 घंटे की मोहलत दी है। अदालत ने यह भी कहा कि पुलिस आरोपी  के खर्चे पर पुलिस कस्टडी के दौरान पूरे समय की वीडियोग्राफी कराई जाए। पुलिस आरोपी को 17 अप्रैल को सुबह 8 बजे जेल से निकाल ले जाएगी। आरोपित शाहिद उर्फ कल्लू डॉन कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला सराय नई बस्ती का रहने वाला है। मादक पदार्थों की तस्करी में उसके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है।   


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ