कस्बे के मोहल्ला भिटौरा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, घर में मचा कोहराम



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  आज शनिवार को सुबह फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला भिटौरा में पानी की टंकी, होली चौक, विद्यालय बने हुए हैं उसी के पास एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस।  जानकारी के अनुसार भिटौरा निवासी अध्यापक रंजीत सिंह और सभासद ठाकुर ओमेंद्र सिंह चौहान ने बताया आज शनिवार सुबह चरन सिंह उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र मोहन सिंह भिटौरा निवासी बीमार चल रहे थे आज सुबह पेशाब करने एवं टहलने निकले थे। पानी की टंकी, होली चौक, विद्यालय के पास अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुन घर में कोहराम मच गया। और भागते हुए होली चौक पर पहुंचे। वहां मृतक चरन का शव पड़ा हुआ था इसी बीच  किसी व्यक्ति ने युवक की लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर शव का पंचनामा भर बरेली में पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रहे थे। तभी मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।  पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक की मां और और उसकी पत्नी एवं उसके सभी बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। सभासद ठाकुर ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक चरन सिंह अपनी माता चंद्र कली और अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। उसके पिता मोहन सिंह सरकारी अध्यापक थे। उनके तीन बेटे थे बड़े बेटे का नाम चंद्रभान सिंह दूसरे बेटे का नाम हरपाल और सबसे छोटे बेटे का नाम चरन सिंह था। यह लोग सोहरा गांव के मूल निवासी थे निवासी थे। वहां से फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला अंसारी में आकर अपने मकान में रहते थे। अभी कुछ दिनों पहले मोहल्ला अंसारी में बने मकान को बेचकर मोहल्ला भिटौरा में किराए के मकान में रहे थे। मृतक चरन सिंह के पिता मोहन सिंह और बड़े भाई चंद्रभान की मौत हो चुकी है। मृतक अपने पीछे मां चंद्र कली, पत्नी अनीता, बेटे विपिन, गुड्डू, पुत्री लक्ष्मी, निशू, शिवानी को रोता बिलखता छोड़ कर चले गए हैं।             


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ