फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर कर दिया अंतिम संस्कार

 

                           
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  युवक ने की आत्महत्या, फंदे पर लटकता मिला युवक का शव परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर कर दिया अंतिम संस्कार, जानकारी के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला साहूकारा में बुधवार को एक 18 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला, मोहल्ले में चर्चा है कि युवक ने आत्महत्या की है, परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया, युवक के पिता परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी कंपनी में मजदूरी करते हैं, जानकारी के मुताबिक युवक आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करता था मंगलवार को ड्यूटी करके अपने घर लौटा और रात आठ बजे खाना खाने के बाद अपने कमरे में जाकर सो गया, सुबह परिजन जब सो कर उठे तो उसका शव बरामदे में रस्सी के सहारे टीनशेड में लटका मिला, जानकारी पर आसपास के लोग भी मृतक के घर के बाहर जमा हो गए, आनन-फानन में परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।              




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ