फतेहगंज पश्चिमी में बंद पड़ी रबड़ फैक्ट्री प्रकरण की सुनवाई आज


   
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के युवा जिला अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया फतेहगंज पश्चिमी में बंद पड़ी रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर मालिकाना हक के लिए बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में किन्हीं वजहों के चलते सुनवाई नहीं हो सकी, महाधिवक्ता समेत जिला प्रशासन की टीम निर्धारित समय पर हाईकोर्ट पहुंच गई थी, अब बृहस्पतिवार सुबह 11बजे से सुनवाई की नई तिथि दे दी गई है, अफसर मुंबई में ही ठहरे हैं, एस एंड सी कर्मचारी एसोसिएशन के महामंत्री अशोक मिश्रा ने बताया कि महाधिवक्ता राज्य सरकार का पक्ष रख चुके हैं, बुधवार को अल्केमिस्ट का पक्ष रखा जाना था, पूर्व में बॉम्बे हाईकोर्ट अलकेमिस्ट के पक्ष में निर्णय दे चुका है, इसका पालन भी शुरू  हुआ था कि अतिक्रमण ने अड़ंगा डाल दिया।                      





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ