बरेली जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वार्डेन्स के सम्मान में भव्य समारोह का हुआ आयोजन



बरेली से संवाददाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली: नागरिक सुरक्षा कोर बरेली की बारादरी डिवीजन के तत्वावधान में वार्डेन्स के सम्मान में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता नियंत्रक/बरेली जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी  द्वारा की गई। 

जिलाधिकारी शिवाकान्त ने अध्यक्षीय भाषण में नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डेन्स के निस्वार्थ भाव से नागरिकों की सुरक्षा के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा व्यक्त करते हुए उन्हें अपने कार्यों को पुनर्परिभाषित कर नई दिशा में कार्य करने की सलाह दी। 

जिलाधिकारी ने शासन/प्रशासन का हर समय सहयोग करने के लिए वार्डन साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें गरीबों के कल्याणार्थ सरकारी योहनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड बनवाने, फड़ लगाने वाले दुकानदारों को डिजिटल विधि अपनाने में सहयोग करने जैसे कार्यों को करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने सहायक उप नियंत्रक प्रमोद डागर व डिविजनल वार्डन रंजीत वशिष्ठ को भारत सरकार के ग्रह मंत्रालय के अंतर्गत अग्नि शमन महानिदेशालय द्वारा जी.डी.डिस्क कमनडेशन सर्टिफिकेट 2022 डिस्क टाइप कांस्य घोषित किए जाने पर सम्मानित किया। उनके साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले एस.ओ., आई.सी.ओ.,पोस्ट वार्डेन्स तथा सेक्टर वार्डेन्स को सम्मानित किया।

समारोह को उप नियंत्रक राकेश मिश्र, चीफ वार्डन राजीव शर्मा, ए.डी.सी. प्रमोद डागर तथा डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार ने संबोधित किया। संचालन कलीम हैदर सैफी व शिवलेश पाण्डेय ने किया। समारोह का आयोजन रंजीत वशिष्ठ के नेतृत्व में  किया गया जिसमें संजय पाठक, विजय गुप्ता, कमलेश वर्मा, आदिल राजा, अनवर हुसैन सम्मलित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ