एक छत के नीचे ग्रामीणों को मिलेगी अनेक सुविधाएं - खंड विकास अधिकारी



पंचायत भवन निर्माण के लिए दियावा गांव में किया भूमि पूजन

भाजपा नेताओं के साथ साथ ग्रामीण व क्षेत्रीय लोग रहे मौजूद

रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी

दियावा महादेव(जौनपुर)..... आने वाले दिनों में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ग्राम सभा में निर्मित पंचायत भवन के अंदर ग्रामीणों को कई सुविधाएं मुहैया कराए जाएंगे। जिससे ग्रामीणों को काफी सहूलियत मिलेगी। पंचायत भवन में खतौनी, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र सहित तमाम दस्तावेज उपलब्ध होंगे। उक्त बातें खंड विकास अधिकारी बरसठी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने ग्रामसभा दियावा में पंचायत भवन की आधारशिला रखते हुए कहीं।



ग्राम प्रधान सर्वेश शुक्ला ने बताया कि ग्रामसभा दियावा किस तरह अन्य गावो से अग्रणी रहे इसके लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा है। और जो भी सुविधाएं हमारे ग्राम सभा में आएंगी उसे गांव के हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास अनवरत जारी रहेगा इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मछली शहर राकेश शुक्ला, भाजपा नेता इंद्रेश तिवारी, ग्राम प्रधान कमलेश सिंह, ग्राम प्रधान हरीश्याम पांडेय,जेपी मिश्र,पंकज मिश्र,अर्जुन यादव,रविंद्र यादव सहित ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह मौजूद रहे।साथ में ग्राम सभा व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ