ड्रग्स तस्करों से सांठगांठ में दरोगा समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित



बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली बदायूं ,_ अफीम तस्करों के साथ सांठगांठ ने दरोगा समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए, कुछ माह पहले अफीम तस्करों से सौदेबाजी में भी दरोगा निलंबित हुए थे, हाल ही में बहाल होकर मुख्य सदर कोतवाली में तैनात हुए थे, वाकया 11 नवंबर का है, जब मूसाझाग ने दबिश देकर अफीम के तीन तस्करों को दरोगा ने उठाया लेकिन उनका चालान एनडीपीएस एक्ट के बजे आर्म्स एक्ट में कर दिया, पिछले दिनों इस मामले की किसी ने गोपनीय शिकायत आईजी बरेली रेंज डॉक्टर राकेश से कर दी थी, आईजी ने बदायूं के एसएसपी डॉ ओपी सिंह को मामले को जांच करने के लिए कहा, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने जांच की, जांच में एसआई समेत सभी पांच कांस्टेबल दोषी पाए गए, जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया, जांच में पता चला कि सदर कोतवाली के एसआई आकाश कुमार ने 11 नवंबर को मूसाझाग क्षेत्र में दबिश देकर तीन अफीम तस्करों को उठाया था, टीम ने कोतवाली में तैनात कांस्टेबल आशीष, रिंकू, हरिशंकर, निशांत, और विपिन भी शामिल थे।                     


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ