मुख्यमंत्री सहायता कोष से मिली 3.50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता



लखनऊ 4 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर कार्यालय में 38 वर्ष तक प्रभारी रहे प्रयागदत्त उपाध्याय (चाचा जी) को लेकर रक्षा मंत्री से लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं महानगर अध्यक्ष सभी मदद को आगे आये है। चाचा जी के सहायक एवं पूर्व मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के संज्ञान में आने पर तत्काल उन्होंने महानगर अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा को महानगर स्थित मिडलैंड हास्पिटॅल भेजकर उपाध्याय जी के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की और आर्थिक सहायता जुटाने का निर्देश दिया।

पूर्व उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने गंभीर रूप से बीमार चल रहे उपाध्याय जी के उपचार में मदद की पहल करते हुए दिनांक 3 दिसम्बर को मुख्यमंत्री से आग्रह करके मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 3.50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता चिकित्सा सुविधा हेतु प्रदान करवायी।

चाचा जी के इलाज हेतु महानगर अध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा द्वारा दिनांक 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक 1.50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता (पार्टी कार्यकर्ताओं एवं विधायक नीरज बोरा) जुटाकर दी जा चुकी है। जबकि पारिवारिक सदस्यों द्वारा लगभग 3.50 लाख रूपये का व्यय किया जा चुका है।

हास्पिटल द्वारा चाचा जी के इलाज हेतु दिनांक 28 नवम्बर से लेकर 07 दिसम्बर तक के लिए चिकित्सा व्यय पर अनुमानित 7 लाख रूपये का व्यय बताया गया जिस पर मुख्यमंत्री जी ने 3.50 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ