कार व एक लाख रुपए की डिमांड पुरी न होने पर गर्भवती महिला की हत्या, पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज




बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली देवरनिया _ कस्बा देवरनिया मे शनिवार की शाम दहेज मे कार और एक लाख रुपये  की डिमांड पुरी न होने पर  तीन माह की गर्भवती  एक विवाहिता की उसके ससुरालियों हत्या कर दी। मृतक के पिता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत मे भी ले लिया है। जबकि ससुराली आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं।

थाना नवाबगंज के गांव बरौर निवासी केशव बाबू ने अपनी पुत्री विनीता ( 22) की शादी छह माह पूर्व तीन मई को कस्बा देवरनिया के मोहल्ला शाहबाद निवासी खूबचरन के पुत्र आकाश के साथ की थी,और अपनी हैसियत के तहत काफ़ी दान-दहेज भी दिया था। आरोप है कि पति समेत अन्य ससुराली आये-दिन विवाहिता के साथ मारपीट करते थे। पति आकाश शराब व जुए का आदी था। शुक्रवार को भी जुए मे वह काफी रुपये और विवाहिता के जेवर हार गया था। आरोप है, कि दहेज मे कार व एक लाख रुपये  की डिमांड करते थे।‌और न देने पर जान से मारने की धमकी देते थे। ससुरालियों के जुल्म की बात विवाहिता विनीता देवी ने अपने मायके वालो को  बताई, तो शनिवार सुबह उसके भाई और पिता आये,और पंचायत कर समझा कर चले गये थे। 

शाम करीब सात बजे विवाहिता की मौत की सूचना पति ने पत्नी के मायके वालो को दी, तो मायके वाले देवरनिया आये, तो उसका शव कमरे के अन्दर  बैड पर पडा था। विवाहिता तीन माह की गर्भवती थी। मायके वालो ने देवरनिया पुलिस को सूचना दी, जिसपर सीओ बहेड़ी डाक्टर दीपशिखा व इंस्पेक्टर देवरनिया इन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे, और जांच पडताल करने के बाद शव को अपने कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर  पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया है। मृतक विनीता के पिता केशव बाबू की तहरीर पर पति आकाश, ससुर खूबकरन, सास गुलाबो देवी, देवर विकास और पति के मामा  रामचंद्र के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

पुलिस ने पति आकाश समेत खूबकरन, विकास, गुलाबो देवी को हिरासत मे ले लिया है। पुलिस उनसे पुंछतांछ कर रही है।

इंस्पेक्टर देवरनिया इन्द्र कुमार का कहना है, कि तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। बाकी सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगी।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ