बहन की डोली उठने से पहले भाई का उठा जनाजा, खुशियो को लगी न जाने किसकी नजर




बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली शीशगढ़ _ थाना शीशगढ़ क्षेत्र के  गांव जाफरपुर मे बहन की डोली उठने से पहले भाई का उठा जनाजा, जानकारी के अनुसार जाफरपुर गांव में एक घर में शादी का फंक्शन था बरात रामपुर जिले से आई थी, बारातियों के लिए चाय नाश्ता खाने के अलावा कॉफी मशीन  बरात घर में लगाई थी, जिसके लिए सिलेंडर की जरूरत पड़ी सिलेंडर लेने के लिए दुल्हन का भाई अपने घर पहुंचा जिसकी दीवार से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई, मौत की खबर से बारात घर पर हंगामा कट गया, परिजन बरात घर से अपने गांव  जाफरपुर पहुंच गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बहन गुलफ़सा की शादी में घर पर गैस सिलेंडर लेने आये युवक की दीवार से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई जिससे शादी वाले घर में मातम छा गया।

जाफ़रपुर निवासी नजीर अहमद उर्फ  छोटे की बेटी की बारात आई थी, परिवार में ख़ुशी का माहौल था  इसी बीच बारात घर में सिलेंडर खत्म हो गया, कारीगरों की सूचना पर लड़की का भाई  कदीम अहमद  24 वर्ष  अपने घर जाफ़रपुर में  गैस सिलेंडर लेने आया था परिवार के सभी सदस्य बारात घर में थे  इसीलिए घर के मुख्य दरबाजे पर ताला लगा था  जिसकी बजह से कदीम अहमद अपने घर से सिलेंडर निकालने को पडोसी की दीवार फांद कर अपने घर में पहुंचा और सिलेंडर को बाहर रख दिया और बाद में  पड़ोसी के घर में कूदते पिलर मे निकली सरिया में पैर फंसने से गली में  सिर के बल गिर गया l गली में गिरने पर युवक के सिर में गंभीर चोट लग गयी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई  युवक की मौत की सूचना मिलने पर बाराती भी कार्यक्रम छोड़कर घटना स्थल पर पहुंच गये,  बहिन की विदाई से पहले भाई का जनाजा उठा तो  देखने बालों के भी आंखों से आंसू छलक उठे।

रामपुर जिले के गांव भटपुरा से बहन गुलाब सा की बरात आई थी परिजनों ने निकाह तो करा दिया लेकिन विदाई नहीं हो सकी विदाई से पहले भाई का जनाजा उठ गया  परिजनों के मुताबिक मृतक युवक का रिश्ता थाना शेरगढ़ से हो गया था जिसके ससुराल वाले भी उसकी बहन की शादी में शामिल होने के लिए आए थे मृतक युवक फर्नीचर का काम करता था चार भाइयों में तीसरे नंबर का था पिता की पहले ही मौत हो चुकी है  मृतक की मां और बहन का रो रो कर बुरा हाल है।                                    




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ