बरेली में दो सड़क हादसे, एक में रोडवेज बस की टक्कर से टेंपो पलटा 6 लोग हुए घायल, दूसरे में बाइक को टक्कर मारने के बाद कार खाई में गिरी


बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  गुरुवार को सीबीगंज निवासी संजय कुमार पुत्र विजयपाल मीरगंज के एक स्कूल में टीचर हैं, स्कूल की छुट्टी होने के बाद वे अपनी बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे,(राधा कृष्ण मंदिर) रबड़ फैक्ट्री कॉलोनी गेट के सामने बेकाबू तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी, टक्कर लगने से संजय कुमार रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए, और कार खाई में पलट गई, सड़क हादसे में कार चालक अमित कुमार निवासी खलीलपुर थाना सीबीगंज और उसके दो मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए,बाहर खड़े राहगीरों ने कार में दबे लोगों को बाहर निकाला, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल हो भेजा।

दूसरे सड़क हादसे में रोडवेज बस की टक्कर से टेंपो पलटा 6 लोग हुए घायल _ गुरुवार की रात करीब 7 बजे टेंपो चालक फतेहगंज पश्चिमी कस्बे से सवारी भरकर सीबीगंज जा रहा था, रास्ते में ANA एएनए कॉलेज रोड, शंखा पुल के पास रोडवेज बस ने टेंपो में साइड मार दी, जिससे टेंपो पलट गया, हादसे में सीबीगंज खड़ौआ निवासी चालक प्यारेलाल और टेंपो मैं बैठी आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई, रोडवेज बस चालक बस लेकर फरार हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।                






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ