बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ शातिर इसमें ड्रग तस्कर कल्लू डॉन और उस्मान खान के परिवार के सदस्यों के नाम आलीशान कोठियों पर ही जल्द बुलडोजर चलाने की तैयारी है, बृहस्पतिवार को पुलिस ने सफेमा के तहत भेजे गए फ्रीजिंग ऑर्डर को नारकोटिस एवं पुलिस ने गुरुवार को फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के ड्रग माफिया उस्मान खान और कल्लू डॉन के घरों पर नोटिस चस्पा किए गए, कुख्यात स्मैक ड्रग तस्करों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे मामले में सफेमा एंड एनडीपीएस एक्ट में एनसीबी ने नोटिस जारी किए हैं।
एनसीबी दिल्ली में कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के ड्रग माफिया उस्मान खान और उसकी पत्नी रेहाना बेगम एवं फैजान खान, अमन खान, लारेब खां निवासी मोहल्ला सराय, और कस्बे के ही कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर कल्लू डॉन उसकी पत्नी इमराना बेगम निवासी नई बस्ती के खिलाफ सफेमा एंड एनडीपीएस में संपत्ति फ्रीजिंग का मामला चला है।

शुक्रवार को मामले की सुनवाई होनी है, एनसीबी ने आरोपियों के खिलाफ गत दिनों नोटिस जारी किए, नोटिस तामील कराने नारकोटिस विभाग की टीम लखनऊ से गुरुवार को फतेहगंज पश्चिमी थाने पहुंची, वहां से आई टीम ने फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी ललित कुमार और पुलिस को साथ लेकर ड्रग्स माफिया उस्मान खान कल्लू डॉन के घर पहुंची, लेकिन आरोपी घरों पर नहीं मिले, पुलिस ने उनके घरों पर नोटिस चस्पा कर दिए, चौकी प्रभारी ललित कुमार ने बताया एनसीबी ने आरोपियों को नोटिस जारी कर दिल्ली तलब किया, शुक्रवार को तारीख है, आरोपी घर पर नहीं मिले, इसीलिए नोटिस उनके मकानों पर चस्पा कर दिए, नोटिस लखनऊ की टीम लेकर फतेहगंज पश्चिमी आई थी, उल्लेखनीय है कि डीएम के आदेश पर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने उस्मान खान उनकी पत्नी रेहाना बेगम की लगभग 16 करोड़ की संपत्ति जब्त करने की गत 26 अप्रैल को सूचना के फ्लेक्स उनकी संपत्तियों पर लगाई थे, पुलिस ने 30 अगस्त को (कलुआ) शाहिद उर्फ कल्लू डॉन और इमराना बेगम की 9.19 करोड़ की 34 संपत्ति फ्रीज करने की सूचना के फ्लैक्स कस्बे में लगाए थे, जिलाधिकारी की कार्रवाई के बाद एनसीबी ने तस्करों पर शिकंजा कस दिया है।
0 टिप्पणियाँ
आपका विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है, कृपया अपनी राय नीचे लिखें।