साइबर ठगों की तलाश में कुरुक्षेत्र पुलिस का छापा, धंतिया के सईद व अन्य को किया गिरफ्तार


बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कुरुक्षेत्र के व्यापारी वीरेंद्र सिंगल से डेढ़ लाख की साइबर ठगी के मामले में वहां की पुलिस को फतेहगंज पश्चिमी के गांव धंतिया के साइबर ठगों की तलाश है, दो दिन पहले धंतिया में दबिश दी लेकिन कोई ठग हाथ नहीं आया।

वीरेंद्र सिंगल को अज्ञात व्यक्ति ने उनका दोस्त बनकर 28 सितंबर को फोन करके उनके एक खाते से डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर कराए, अगले ही दिन उसने एक अन्य खाते में दो लाखों रुपये ट्रांसफर कराने को कहा तो उन्हें कुछ शक हुआ, दोस्त को उन्होंने फोन किया तो ठगी का खुलासा हुआ, कुरुक्षेत्र पुलिस ने आंवला के हर्ष व धंतिया के सईद को गिरफ्तार किया है, उनकी निशानदेही पर तमाम पासबुक और चेकबुक आदि बरामद हुई हैं।

पूछताछ में सामने आया धंतिया का गिरोह _ कुरुक्षेत्र की साइबर क्राइम पुलिस ने सईद से पूछताछ की तो उसने फतेहगंज पश्चिमी में धंतिया के एक साइबर को अपना सरगना बताया, गिरोह के तीन अन्य नाम भी बताएं,  इन सभी नामों को विवेचना में शामिल कर दो दिन पहले कुरुक्षेत्र पुलिस ने धंतिया में दी थी, पर हाथ नहीं आए।     





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ