फतेहगंज पश्चिमी मेले में मुफ्त में झूला झूलने से मना करने पर दबंगों ने झूला संचालक के साथ मारपीट कर रुपए छीने



बरेली के संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में आयोजित रामलीला मेले में रात मुफ्त में झूला झूलने से मना करने पर  (विरोध करने पर) करीब आधा दर्जन दबंगों ने झूला संचालक को पीटकर उससे नगदी  छीन ली, पीड़ित ने मेला कमेटी से शिकायत की, बुधवार को पीड़ित झूला संचालक ने फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।                      

जानकारी के अनुसार हाफिजगंज के कस्बा सेंथल निवासी खिल्लन ने फतेहगंज पश्चिमी में रामलीला मेले में तीन झूले लगाए हैं, उन्होंने रामलीला कमेटी को भारी-भरकम पैसा भी दिया है, खिल्लन ने बताया कि अधिकतर लोग मुफ्त में झूला झूलने की कोशिश करते हैं, मना करने पर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं, मंगलवार देर रात करीब आधा दर्जन लड़के आकर मुफ्त में झूला झूलने का दबाव बनाने लगे, उन्होंने विरोध किया तो मारपीट की, और उनसे 20 बीस हजार रुपये छीन ले गए, पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।                




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ