फिल्मी स्टाइल में ज्वेलर्स को लूटने आए थे बदमाश, बेंच पर बैठे, फिर बैग से निकाले हथियार, देखें वीडियो



यूपी के फिरोजाबाद में तमंचा दिखाकर फिल्मी स्टाइल में ज्वैलर्स की दुकान से जेवरात लूटकर ले जाने की कोशिश का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसका अब वीडियो वायरल हो रहा है। पिता पुत्र ने हिम्मत दिखाई तो दो लुटेरों को दबोच लिया और दो बाइक से भाग निकले। दबोचे गए लुटेरों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

नगला बीच में कन्हैया वर्मा विष्णु कुमार ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। इस पर ज्वैलर्स बैठे हुए थे तभी बाइक सवार चार युवक आए और उन्होंने अंगूठी और सोने के आभूषण दिखाने को कहा। जब अंगूठी को पसंद कर लिया तो दो लुटेरे उठे और लेकर जाने लगे। ज्वैलर्स ने रुपये मांगे तो दोनों लुटेरों ने तमंचा तान दिया। फिल्मी स्टाइल में बाइक पर बैठ गए। किसी तरह पिता पुत्र ने दुकान में फंसे दोनों लुटेरों को दबोच लिया और चीख पुकार शुरू कर दी। लोगों ने आकर लुटेरों को पकड़ा। 



सूचना पर थोड़ी दूरी पर मौजूद चौकी प्रभारी मुनेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों लुटेरों को दबोचने के बाद थाने ले गए। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। तमंचा लहताते हुए लुटेरे इसमें साफ दिख रहे हैं। पुलिस के अनुसार दोनों लुटेरों के नाम जयवीर  सिंह पुत्र कालीचरण, नहना पुत्र अमर सिंह वासी नगला दयाली आगरा बताया है। दोनों से उनके भागे साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ