नमामि गंगे ने अस्सी घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, बाढ़ की मिट्टी से निकाले कपड़े और पॉलीथिन




अस्सी घाट पर गूंजा " सबका साथ हो गंगा साफ हो " 

रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल

वाराणसी।  शनिवार को नमामि गंगे टीम ने अस्सी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। गंगा की बाढ़ में जमी मिट्टी से पॉलीथिन और करीब 200 किलो कपड़ों को निकाला गया।  बाढ़ की वजह से गंगा किनारे पड़े अन्य प्रदूषित कर रहे कूड़े-कचरे को कार्यदाई संस्था विशाल प्रोटेक्शन फोर्स की कूड़ा गाड़ी तक पहुंचाया। अस्सी घाट पर 'सबका साथ हो गंगा साफ हो' की गूंज रही। गंगा किनारे गंदगी न करने की अपील की गई। काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा में बाढ़ के कारण जमी मिट्टी में कपड़े ,पॉलिथीन व अन्य प्रदूषित करने वाली सामग्रियां भी हैं । प्रदूषित सामग्रियां गंगा में न जाएं यह हम सभी की जिम्मेदारी है । सनातनी संस्कृति की धरोहर मां गंगा का संरक्षण करना हम सभी का परम दायित्व है। 



आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सह संयोजिका बीना गुप्ता, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, एसके वर्मा, अनूप जोशी, शांतम सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ