बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वाले तीन स्मैक तस्करो को 30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है,हालांकि सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद की थी लेकिन सांठगांठ होने पर इस मामले में खेल कर दिया।
जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी ललित कुमार की टीम के साथ देर रात गश्त पर थे, कस्बे के (लोधी नगर) शाही चौराहे पर स्थित धर्मकांटे के पास तीन युवक पुलिस को देख भागने लगे, संदिग्ध लगने पर पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया, उनकी तलाशी लेने पर उनकी जेब से स्मैक की पुड़िया बरामद हुई, पुलिस तत्काल तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर थाने ले आई, पुलिस के मुताबिक पकड़े तीनों तस्करों की स्मैक का वजन करने पर 30 ग्राम स्मैक निकली, पुलिस पूछताछ पर एक ने अपना नाम गुलफाम और दूसरे ने इसरार बताया दोनों लोग एजाज नगर गोटिया बारादरी बरेली के रहने वाले हैं, और और तीसरे स्मैक तस्कर ने अपना नाम जीशान निवासी ग्राम कुरतरा थाना फतेहगंज पश्चिमी बताया, पकड़े गए स्मैक तस्करों ने पुलिस को बताया वह कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला सराय निवासी मुराद से स्मैक खरीद कर किसी और को बेचने जा रहे थे, उन्होंने पुलिस को बताया मुराद फतेहगंज पश्चिमी के बड़े स्मैक ड्रग्स तस्कर उस्मान का साला है, और स्मैक ड्रग्स तस्कर रिहाना का भाई है, पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर फतेहगंज पश्चिमी कस्बा निवासी मुराद को वांछित कर तीनों को जेल भेज दिया, पकड़ने वाली टीम में चौकी प्रभारी ललित कुमार, अजीत कुमार, कांस्टेबल सूरज प्रकाश, दीपक कुमार साथ रहे।
कस्बे में स्मैक तस्कर के पकड़े जाने और जेल भेजने के बाद कस्बे में यह मामला चर्चा का विषय बना रहा, लोग गली मोहल्ले चौराहे पर दबी जुबान से पकड़े गए स्मैक तस्करों से भारी मात्रा में स्मैक बरामद होने की बात कहते दिखे, कस्बे में चर्चा है बड़े-बड़े स्मैक तस्करों के गुर्गे, रिश्तेदार, मुखबिरों ने स्मैक तस्करी के कारोबार का मोर्चा संभाल लिया है, भले ही स्मैक तस्करी के ठेकेदार जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं, लेकिन स्मैक तस्करी का कारोबार बंद नहीं हुआ है, बड़े ताज्जुब और अहम बात है पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की अवैध रूप से तस्करी करने वालों से तीन स्मैक तस्करों को मात्र 30 ग्राम स्मैक ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।
फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए स्मैक तस्करो के पास से 30 ग्राम स्मैक के साथ एक अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
0 टिप्पणियाँ