धंतिया गांव में पंचायत भवन घटिया पीली ईटों से बना दिया, ग्रामीणों ने DM जिलाधिकारी से की शिकायत, जांच शुरू



बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ धंतिया गांव में पंचायत घर का  निर्माण पीली ईट से होने पंर ग्रामीणों ने (डीएम) जिला अधिकारी से शिकायत की है, मनरेगा में मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर मजदूरी निकालने समेत कई गंभीर आरोप ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पर लगे हैं, (डीएम) जिला अधिकारी ने डीडीओ की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति की जांच सौंपी है, धंतिया गांव के लोगों ने शपथ पत्र के साथ डीएम से शिकायत की है, आरोप है कि पंचायत भवन के निर्माण में पीली ईट के साथ सीमेंट और लोहा भी मानक से कम लगाया गया है, इतना ही नहीं शौचालय के निर्माण में घटिया सामग्री लगाई गई है, हैंडपंप रिबोर के नाम पर बड़ा गोलमाल किया गया है, कीटनाशक के छिड़काव कराए बगैर रकम निकाल ली गई, (डीएम)  जिलाधिकारी ने जांच टीम से 10 दिन में रिपोर्ट देने को कहा है।                          



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ