मीरगंज हुरहुरी गांव में बुखार का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच में तीन डेंगू संक्रमित मरीजों की कि पुष्टि



बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _ हुरहुरी गांव में बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, बुखार से पीड़ित कई ग्रामीण अस्पताल में भर्ती हैं, कल आशाओं ने ग्रामीणों के घर-घर जाकर पानी ठहराव न करने की सलाह दी है, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों की जांच की , इनमें तीन ग्रामीण डेंगू के संदिग्ध मरीज पाए गए थे, इस पर स्वास्थ्य विभाग ने ग्राम पंचायत की मदद से गांव में मच्छरों के लावा मारने की फगिंग करवा दी, सोमवार की रात में परमेश्वरी और एक महिला की हालत बिगड़ गई, परिजनों ने रात में उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया, गांव के श्यामवीर गंगवार ने बताया कि परिवार के दो तीन सदस्य बुखार से हालात बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती हैं ,प्रधान कुलदीप मौर्य ने बताया कि गांव के सैकड़ों लोग बुखार की चपेट में हैं, प्राइवेट अस्पताल की जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी, सीएससी के चिकित्सा अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर आशाओं की टीम आज गांव पहुंची, टीम ने घर-घर जाकर सोर्स डिक्टेशन एक्टिविटी की, आशाओं ने घरों छतों पर जाकर देखा कहीं गमलों पुराने टायरों कूलर नालियों में कई दिन पुराना पानी तो नहीं भरा है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ