इलेक्ट्रॉनिक एसी सिटी बस का कंप्रेशर फटने से एक मकैनिक की हुई मौत, दो टेक्नीशियन गंभीर रूप से घायल, मौके पर पहुंचे आला पुलिस अधिकारी



बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली बरेली _उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गुरुवार को दोपहर इलेक्ट्रॉनिक एसी सिटी बस स्टेशन पर चार्ज हो रही थी, अचानक इलेक्ट्रॉनिक बस का चार्जिंग (प्वाइंट फट गया) ब्लास्ट हो गया जिसके चलते तेज धमाका हुआ, और दहशत फैल गई, घटना में बस में बैठे एक मौत हो गई, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
    


जानकारी के अनुसार स्वालेनगर में चार्जिंग में लगी बस कि खराब एसी मरम्मत कराने के दौरान कंप्रेसर (फट गया) ब्लास्ट हो गया, घटना में मकैनिक की मौत हो गई, दो टेक्नीशियन गंभीर रूप से जख्मी हो गए, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है, मरने वाले मकैनिक विजय कुमार उम्र 32 वर्ष अशोक विहार संजय नगर निवासी था, घायलों में फतेहगंज पूर्वी के खेड़ा गजेडा निवासी टेक्नीशियन नरेंद्र और बिहार के गोपालगंज जिले में सदर प्रखंड के जादोपुर थाना अंतर्गत के खैरातिया देलथारी निवासी सर्विस इंजीनियर बबलू कुमार शामिल हैं।                



परिवहन विभाग के मुताबिक बरेली में 15 एसी सिटी बसों का संचालन हो रहा है, बसों की चार्जिंग स्वाले नगर में होती है, गुरुवार की सुबह 11 बजे एक सिटी बस चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज में लगी थी, उसकी एसी खराब थी, मकैनिक एसी ठीक कर रहा था, कंप्रेसर की गड़बड़ी ठीक करने के बाद गैस भरी जा रही थी, बस की छत पर विजय कुमार, नरेंद्र कुमार और बबलू काम कर रहे थे, गैस भरने के दौरान एसी कंप्रेसर ब्लास्ट हो गया, बस की छत उड़ गई, तीनों कर्मचारी हवा में उड़ते हुए नीचे गिरे, बस के कई पार्ट्स के पुर्जे विजय, नरेंद्र बा बबलू के शरीर में घुस गए, तीनों को अस्पताल भेजा, लेकिन विजय के पेट के चिथड़े उड़ गए थे, उसी मौत हो गई।                          

 जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की वाइट

बस धमाके की सूचना मिलते ही स्टेशन पर पहुंचे डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी, एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, और घटना का जायजा लिया, बरेली DM जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया स्वालेनगर में चार्जिंग पर लगी सिटी बस, गैस रिफिल कराने के दौरान फट गया एसी का कंप्रेसर, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो गंभीर रूप से घायल हो गए, मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, DM जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया  इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए टीम बना दी है, घटना के कारणों की जांच की जा रही है, उन्होंने कहा की इलेक्ट्रॉनिक बस में कोई प्रॉब्लम नहीं है बस का एसी काम नहीं कर रहा था उसमें गैस कम थी इसी वजह से गैस भरी जा रही थी, उन्होंने बताया AC एसी में नाइट्रोजन गैस (nitrogen gas) भरते समय धमाका हो गया जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि हादसे की वजह क्या रही।                       




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ