बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ यूपी के बरेली जिले की पुलिस गोकशी की घटनाएं रोकने में पूरी तरह से फेल, आज सुबह को इज्जतनगर थाना क्षेत्र में गोकशी के बाद आबादी के निकट मैदान में गोवंशीय पशुओं के अवशेष (पड़े थे) फेंक दिए थे, आज सुबह लोगों की उस पर नजर गई तो गुस्सा आ गया, मौके पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े लोग और हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्त्ता पहुंच गए उन लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी के साथ गंभीर आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और साथ ही आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया, इज्जतनगर एसएचओ और चौकी प्रभारी समेत पुलिस पर आरोप लगाया कि इनकी मिलीभगत से गोकशी कराई जा रही है, सीओ डॉ तेजवीर सिंह, और कई थानों की फोर्स की मौजूदगी में लोग काफी देर तक हंगामा करते रहे, लोगों का स्पष्ट तौर से कहना है कि इज्जत नगर थाना क्षेत्र में विभिन्न इलाकों में पहले भी गोकशी हो चुकी है, लोगों का कहना है कि इज्जतनगर एसएचओ संजय धीर चौकी प्रभारी संजय सिंह को बखूबी मालूम है कि गोकशी करने वाले कौन लोग हैं, मगर आज तक गोकशी करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, इसी के चलते गोकशी करने वालों के हौसले बुलंद है, उन लोगों ने एक और घटना को अंजाम देकर एक विशेष समुदाय के लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम किया है,। उन लोगों ने बरेली का माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं, अराजक तत्व को कुचलने में एसएचओ तथा चौकी प्रभारी पूरी तरह से फेल साबित हुए, मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया, और मैदान में पड़े गोवंशीय के अवशेष को जेसीबी से गडडा करवा कर दफना दिया।
बरेली एसएसपी सिद्धार्थ अनिरुद्ध पंकज के सामने मामला संज्ञान में आते ही अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए, साथ ही लापरवाही के मामले में इज्जतनगर थाना प्रभारी संजय धीर इज्जतनगर के साथ चौकी इंचार्ज संजय सिंह बैरियर नंबर दो को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया, आपको बता दें पिछले कुछ ही दिनों के अंदर बरेली में पशुओं के वध के कई मामले सामने आ चुके हैं, लापरवाही को लेकर बरेली एसएसपी ने थाना भोजीपुरा इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मियों को पहले ही सस्पेंड कर चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ
आपका विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है, कृपया अपनी राय नीचे लिखें।