बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली _ बरेली मे हार्टमैन पुल के पास पुलिस की दो चौकियों के बीचों बीच दिनदहाड़े मुनीम से हुई 1.50 लाख रूपये की लूट, _ आज सुबह 10 बजे के करीब बैंक में (रकम) रुपये जमा करने जा रहे, झाड़ू व्यवसायी राकेश कुमार अग्रवाल के मुनीम लीला सिंह यादव से बैग झटपकर भागे बदमाश, शोर मचाने पर आसपास के लोगो ने पास के खाली पड़े झाड़ीनुमा प्लाट मे (लुटेरों) बदमाशों को पकड़ा, थाना प्रेमनगर पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों से पूछताछ कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार किला क्षेत्र के रहने वाले राकेश कुमार अग्रवाल झाड़ू का बड़ा व्यवसाय करते हैं राकेश अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को उनके मुनीम लीला सिंह यादव बैंक मे 1.50 लाख रूपये जमा करने निकले थे, 1.25 लाख रुपए बैंक ऑफ बड़ौदा व 25 हजार रुपये पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने थे, 10 हजार का चेक भी था, जो पीएनबी में जमा करना था, हार्टमैन रेल क्रॉसिंग से मुनीम लीला सिंह यादव स्कूटी से प्रेमनगर की ओर जा रहे थे, तभी तीन बदमाशों ने स्टेट बैंक कॉलोनी के सामने रुपयों से भरा बैग छीन लिया, और रेल लाइन पार कर भाग निकले, मुनीम लीला सिंह यादव भी शोर मचाते हुए बदमाशों के पीछे पीछे भागे, बदमाश हार्डमैन पुल के पास खाली पड़े प्लाट में कूद गए, उसने बड़ी बड़ी झाड़ियां थी, मुनीम के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बैग लेकर भाग रहे लुटेरों को खाली पड़े एक प्लॉट मे घेराबंदी कर अशरफ खां छावनी निवासी अतुल और योगेश को धर दबोचा, उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि लुटेरों द्वारा लूटी गई, 1.50 लाख की (रकम) राशि की जगह सिर्फ 7 हज़ार रूपये ही बरामद हुए, माना जा रहा है कि लूटी गई रकम तीसरा बदमाश लेकर भाग गया, फिलहाल घटाना स्थल पर करीब 1 घंटे बाद पहुंची पुलिस ने लुटेरों को पकड़ कर मामले की पूछताछ शुरू कर दी है।
1.50 _ डेढ़ लाख को 25 हजार रुपए बताने पर प्रेम नगर थाने में हंगामा _ इंस्पेक्टर प्रेम नगर बोले 25 हजार रुपए बदमाशों ने झपटे थे, मुनीम का कहना है नगद थे डेढ़ लाख, तीसरा आरोपी भागा।
जानकारी के अनुसार डेढ़ लाख को झपट मारी के बाद प्रेमनगर इलाके में लोगों ने हिम्मत जुटाकर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया पुलिस के भरोसे रहते तो एक भी बदमाश नहीं पकड़ा जाता, घटना के बाद गढ़ी और अशरफ खां छावनी दोनों पुलिस चौकी पर लोग पहुंचे लेकिन वहां एक भी पुलिस कर्मी नहीं था, मुनीम से हुई लूट के मामले में इंस्पेक्टर ने कहा कि सिर्फ दो ही लुटेरे थे, जो पकड़ लिए गए, मुनीम का कहना है की तीन बदमाश थे एक बदमाश कहां गया जिसके पास रूपयों से भरा बैग था पुलिस का कहना है बैग में 25 हजार रुपए थे जो बरामद कर लिए, इस पर व्यापारी हंगामा करने लगे, इंस्पेक्टर प्रेमनगर अजय कुमार ने बताया कि लूट की घटना में अशरफ खां छावनी निवासी अतुल और योगेश दो ही लोग शामिल थे दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
नहीं दिखे चौकी इंचार्ज जयचंद _ कोहाड़ापीर में सोमवार को दिनदहाड़े डेढ़ लाख की लूट की घटना हुई लेकिन चौकी इंचार्ज जयचंद कहीं नजर नहीं आये, वे पिछले काफी समय से विवादित चल रहे हैं, हिस्ट्रीशीटर मंटू को शांति समिति की बैठक में ले जाने से लेकर वानखाना में बवाल और फायरिंग के मामले में भी उनकी भूमिका विवादित रही।
दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलते ही एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ प्रथम श्वेता सिंह यादव, मौके पर फोर्स के साथ पहुंची, जिस प्लाट में बदमाश छुपे थे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया, मौके पर संयुक्त व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, संजू पंडित, संजय मल्होत्रा, स्वदेश अग्रवाल और सरदार अमरजीत सिंह समेत तमाम व्यापारी पहुंच गए, पुलिस ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है जो रुपए थे उसे बरामद किया जाएगा।



0 टिप्पणियाँ
आपका विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है, कृपया अपनी राय नीचे लिखें।