फौजी पति के कमरे में मिली महिला सिपाही की लाश, पति समेत चार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज



 
बरेली के संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _ कैंट इलाके में फौजी की महिला सिपाही पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, बुधवार देर शाम को उनका शव फौजी पति के क्वार्टर में मिला, महिला सिपाही के भाई ने बहनोई पर मार पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है, बागपत के लधबाड़ी गांव की 2019 बैच की सिपाही शिखा नयन की शादी दिसंबर 2020 में मेरठ के आकाश के साथ हुई थी आकाश जाट रेजीमेंट सेंटर में सिपाही है, 15 दिन पहले ही शिखा पति के क्वार्टर शिफ्ट हुई थी, 3 दिन पहले स्कूटी चलाने के दौरान वह गिरकर घायल हो गई थी, बुधवार देर शाम शिखा का शव क्वार्टर में मिला इंस्पेक्टर कैंट बलवीर सिंह ने बताया की पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है।

कैंट थाने में महिला सिपाही शिखा नयन की मौत के मामले में फौजी पति आकाश उसके पिता सुभाष चंद, मां मुकेश और बहन मनीषा के खिलाफ दहेज हत्या, दहेज उत्पीड़न, मारपीट दहेज प्रतिषेध अधिनियम के आरोप में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है, इंस्पेक्टर कैंट बलवीर सिंह ने बताया कि बागपत लधवाड़ी के रहने वाली महिला सिपाही शिखा नयन के पिता नरेंद्र सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है, उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज में 15 तोला सोना एक क्रेटा गाड़ी दी थी, शिखा के भाई सागर नयन मोनू ने बताया कि बहनोई एमजी हेक्टर गाड़ी की मांग कर रहा था, इसको लेकर आए दिन मारपीट और और उत्पीड़न करता था, गाड़ी ना दे पाने पर आरोपी ने बुधवार को शिखा की बेरहमी से पिटाई की, इसकी वजह से उसकी मौत हो गई, भाई सागर नयन ने बताया कि बहन को चोट लगी थी, इस वजह से वह पुलिस लाइन में छुट्टी के लिए आवेदन करने गया था, पुलिस लाइन में ही उसे सूचना मिली कि उसकी बहन की मौत हो चुकी है।                        




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ