योगी सरकार ने जन्माष्टमी की छुट्टी की बदली तारीख, 18 की जगह 19 अगस्त को होगा अवकाश



जन्माष्टमी के पर्व को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शासन ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार पर 19 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। पहले यह अवकाश 18 अगस्त को घोषित था। हिन्दू पंचांग के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 19 अगस्त को मनाए जाने की सूचना के आधार पर शासन ने यह बदलाव किया है। प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन जितेन्द्र कुमार ने बुधवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि 20 अक्तूबर 2021 को जारी शासन की विज्ञप्ति द्वारा वर्ष 2022 के लिए घोषित अवकाशों में 18 अगस्त (गुरुवार) को जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। इस विज्ञप्ति को संशोधित करते हुए जन्माष्टमी का अवकाश 19 अगस्त कर दिया गया है।  

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के मथुरा पहुंचने की आशंका के चलते प्रशासन ने रूट डायवर्जन किया है। इस दौरान कुछ जगहों से वाहनों की नो एंट्री होगी वहीं कुछ जगहों से रूट डायवर्ट होंगे। श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस ने यातायात डायवर्जन किया है। मथुरा और वृंदावन शहर में चौपहिया वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। इसके अलावा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी पुलिस ने की है। कुछ स्थान ऐसे हैं जहां नो एंट्री की गई है। इन स्थानों पर कैसे भी वाहन चाहे दोपहिया हों या रिक्शा, वे भी नहीं जा सकेंगे। कारण यह है कि यहां पैदल चलने वालों की इतनी भीड़ होगी कि वहां वाहन जाने से अव्यवस्था फैल सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ