एक्स-सर्विसमैन कॉर्डिनेशन कमेटी बरेली के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के 75वें अवसर पर "अमृत महोत्सव" कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया



शानू की खास रिपोर्ट

कार्यक्रम 16ए पी बी मार्ग कैंट बरेली के कार्यालय पर बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में बरेली शहर के अलावा शाहजहांपुर, बहेड़ी, फरीदपुर, नवाबगंज एवं पूरनपुर से आए वैटर्न और वीर-नारियों ने भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैटर्न कर्नल आर सी सांगवान जी एवं श्रीमती सांगवान जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक (प्रदेश इकाई) श्री बलवंत सिंह एहलावत जी ने की। बच्चों महिलाओं, वैटर्न एवं वीर नारियों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा सभी उपस्थित लोगों द्वारा सामूहिक नृत्य भी किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार, उपाध्यक्ष सुभाष बाबू दीक्षित, कोषाध्यक्ष एन डी पाण्डेय, महासचिव बागेश बाबू दीक्षित, बच्चूसिंह, आजाद बन गोस्वामी, नजरुल हक, लालफाटक इकाई से जीतेन्द्र बाल्यान, आर के बाजपेई, अध्यक्ष करगैना इकाई प्रदीप चौहान के साथ आए सदस्यों, महेन्द्र सिंह, मेवा राम तथा की अन्य पदाधिकारी गणों एवं समिति सदस्यों ने सक्रियता से भाग लिया। कार्यक्रम संचालन बड़ी कुशलतापूर्वक ओंकार सिंह जी द्वारा किया गया। बीच बीच में होने वाले जलपान एवं शीतल पेय द्वारा सभी लोगों का मनोरंजन में भाग लेने में मनोबल बढ़ता रहा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण किए गए। कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र आर्केस्ट्रा वादन एवं देशभक्ति गीतों द्वारा श्री सुनील जी ने सभी को भावविभोर कर दिया। एन डी पाण्डेय जी द्वारा भी देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन अध्यक्षीय उद्बोधन एवं भोजन के साथ हुआ। आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने पर सभी मौजूदा लोगों ने मिलकर अपनी सहमती जताई। पूर्व सैनिक एकता जिंदाबाद, भारत माता की जय तथा वंदे मातरम् के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा था। ऐसा प्रतीत होता था कि जैसे आजादी आज ही मिली हो। - बी बी दिक्षित, महासचिव।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ