UP: ब्रेन ट्यूमर का ज्यादा सटीक ऑपरेशन, कैंसर को निकालने में ऐसे मदद करेगी 'डाई'



लखनऊ। केजीएमयू में सिर के ट्यूमर का और सटीक ऑपरेशन हो सकेगा। कैंसरयुक्त ट्यूमर के छोटे हिस्से भी आसानी से पकड़ में आ जाएंगे। जिन्हें ऑपरेशन कर निकाला जा सकेगा। कैंसर या ट्यूमर के दोबारा पनपने के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकेगा। न्यूरो सर्जरी विभाग में प्रदेश भर से मरीज आ रहे हैं। हर महीने ट्यूमर के करीब 40 मरीजों के ऑपरेशन हो रहे हैं। न्यूरो सर्जरी विभाग में एडवांस माइक्रोस्कोप खरीदा जा रहा है।

ऑपरेशन से पहले मरीज को डाई (खास तरह की दवा) का इंजेक्शन दिया जाता है। जो ट्यूमर में चिपक जाता है। माइक्रोस्कोप से आसानी से ट्यूमर व उसके छोटे से छोटे अंश की पहचान करने में मदद मिलेगी। माइक्रोस्कोप से देखकर ट्यूमर के छोटे से छोटे हिस्से को ऑपरेशन कर हटाया जा सकेगा। डॉक्टरों के मुताबिक माइक्रोस्कोप में ट्यूमर या कैंसर के छोटे से छोटे हिस्से को 20 गुना बड़ा कर देखा जा सकता है। माइक्रोस्कोप से खून की नली में किसी भी तरह की रुकावट को देखकर दूर करने में मदद मिलेगी।

इस बारे में केजीएमयू के डॉ. एसएन शंखवार सीएमएस ने जानकारी देते हुए कहा कि एडवांस माइक्रोस्कोप करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से खरीदा जा रहा है। इससे नर्स व दूसरे पैरामेडिकल स्टाफ ऑपरेशन की गतिविधियों को देखकर आसानी से मदद कर सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ