फतेहगंज पश्चिमी सतुईया खास रेलवे क्रॉसिंग पर लापता युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत



बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  चार दिन से लापता युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जानकारी के अनुसार आज सुबह 7 बजे फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस को सूचना मिली कि सतुईया खास रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, सूचना पर मौके पर पहुंचे फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी ललित कुमार व एसआई वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे, रेलवे फाटक से पश्चिम दिशा की ओर डाउन लाइन पर युवक का शव पड़ा था, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर शिनाख्त कराने की कोशिश की, इसी दौरान पुलिस को युवक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिसमें मृतक शिनाख्त हीरालाल पुत्र लेखराज निवासी विक्रमपुर थाना शाही के रूप में हुई, फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी ललित कुमार ने मृतक के परिजनों को फोन कर सूचना दी, सूचना पर पहुंचे मृतक भाई जीवनलाल ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त अपने भाई के रूप में की, मृतक के भाई जीवन लाल ने बताया उसका भाई दिमागी रूप से बीमार था, उसका भाई 4 दिन पहले घर से कहीं चला गया था, काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका, पुलिस की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।            





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ