अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने बिल्किस बानो के दोषियों की रिहाई निरस्त करके उन्हें दोबारा जेल भेजने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया



बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली _  अल्पसंख्यक कांग्रेस बरेली के ज़िलाध्यक्ष जुनैद हुसैन के नेतृत्व में बिल्किस बानो के दोषियों की रिहाई निरस्त करके उन्हें दुबारा जेल भेजने के लिए  हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।



जिला अध्यक्ष जुनैद हुसैन ने कार्यक्रम में बताया कि जनपद बरेली में एक हफ़्ते तक चलने वाले इस अभियान में महिला कॉलेजों और कस्बे और मोहल्लों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा रहा है।



अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष जुनैद हुसैन ने पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि 2008 में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट की जज यूडी साल्वी ने अपने फैसले में बिल्किस के बयानों को निर्भिक्ता भरा बताया था, जिससे अपराधियों की सज़ा सुनिश्चित हो पायी थी। 



अगर गुजरात सरकार द्वारा बिल्किस के दोषियों की रिहाई पर सर्वोच्च न्यायालय चुप रहा तो भविष्य में कोई भी बलात्कार पीड़िता सरकारी संरक्षण प्राप्त अपराधियों से न्याय पाने के लिए साहस नहीं दिखा पाएगी।



उन्होंने कहा कि बिल्किस बानो के न्याय के लिए कांग्रेस संकल्प बद्ध है जबकि सपा और बसपा जैसी पार्टियां बिल्किस के मुद्दे पर एक बयान तक जारी नहीं करतीं। जिससे साबित होता है कि उन्हें मुसलमानों से सिर्फ़ वोट चाहिए। उनके साथ हो रहे अन्याय से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष जुनैद हुसैन , प्रभात गिरी गोस्वामी, संगीता कौशल, डॉक्टर ज़किर खान, शेखर सिंह, धर्मेश कौशल, विजय मौर्य समेत अनेको लोग मौजूद रहे।        



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ