मीरगंज में भूमि विवाद के चलते दो पक्षों में चले लाठी-डंडे



बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

जनपद बरेली मीरगंज _ थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव करौरा में आवासीय भूमि को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले, दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है, मीरगंज क्षेत्र के करौरा गांव में आवासीय भूमि में निर्माण को लेकर तारावती पत्नी स्वर्गीय ख्यालीराम का एक ग्रामीण से विवाद चल रहा है, आरोपी और उसके परिजन महिला को निर्माण नहीं करने दे रहे हैं, कल तारावती और उनके पुत्र विकास में नींव खोदने शुरू की, उनको नींव खोदता देखकर आरोपी और उसके परिजन मौके पर पहुंच गए, उन्होंने नींव खोदने का विरोध किया,आरोप है कि ग्रामीण ने विकास को फावड़ा मार दिया, परिवार के सोमपाल ने मारपीट का विरोध किया तो आरोपी ने उस पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया, घर में घुसकर परिजनों से मारपीट की, सोमपाल ने कमरे में बंद हो कर जान बचाई, आरोपी फरसा लहरा रहे थे, इसी दौरान किसी ने झगड़े का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, सोमपाल का आरोप है कि एक आरोपी पर बंदूक थी, सूचना मिलने पर मीरगंज पुलिस गांव पहुंच गई, पुलिस को देख कर मारपीट करने वाले भाग गए।

दूसरा मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सैंजना में महिलाओं को डंडों से पीटने का मामला सामने आया है।        

जनपद बरेली मीरगंज _ थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव सैंजना निवासी सोमवती अपनी जमीन में नींव भरवा रही थी, आरोप है कि गांव के कुछ लोग आ धमके, आरोपियों ने लाठी-डंडे से सोमवती, उसकी बेटी किरन, प्रीति, कमलेश को जमकर पीटा इसमें किरन की हालत गंभीर है, उसे में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सोमवती ने मीरगंज पुलिस को तहरीर दी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ