जौनपुर के CHC पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, अधिकारियों के छूटे पसीने, गंदगी देख हुए नाराज



जौनपुर के जलालपुर में सीएचसी रेहटी का उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में गंदगी देख डिप्टी सीएम ने नाराजगी जताई। साथ ही वार्ड में बेहतर साफ-सफाई नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। 

डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को सड़क मार्ग से वाराणसी जा रहे थे। अपराह्न चार बजे उनका काफिला जौनपुर के जलापुर पहुंचा। अचानक डिप्टी सीएम सीएचसी रेहटी पहुंच गए। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, 30 बेड का मरीज भर्ती वार्ड से लेकर शौचालयों तक का निरीक्षण किया।

इस दौरान वार्ड में बेड पर धूल मिलने और  साफ-सफाई न होने पर नाराजगी जताते हुए चिकित्साधिकारी को चेतावनी दी। उन्होंने अस्पताल कर्मचारियों को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। मौके पर  मुख्य चिकित्साधीक्षक डा.लक्ष्मी सिंह, सीओ केराकत गौरव  शर्मा, थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह आदि भी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ