बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे मोहल्ला लोधी नगर निवासी महेंद्र पुत्र सोबरन उम्र 30 वर्ष रात में पेट्रोल डालकर किया आत्महत्या का प्रयास, महेंद्र की चीख-पुकार सुन परिजन जाग गए और उस युवक को तुरंत बरेली अस्पताल लेकर पहुंचे कई डाक्टरों को दिखाया मगर युवक के ज्यादा जल जाने के कारण किसी भी डॉक्टर ने भर्ती नहीं किया युवक के परिजन मजबूरी में महेंद्र को घर वापस ले आए जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, जानकारी के अनुसार महेंद्र के भाई अमित ने बताया उनके भाई का कई महीनों से बरेली में इलाज चल रहा था रात में घर के सभी लोग छत पर सो रहे थे महेंदर रात में किसी समय नीचे उतर आया और पेट्रोल डालकर आग लगा ली आग की लपटें जब छत की तरफ पहुंची तो घर में थी पुकार मच गई और तुरंत उस युवक को लेकर बरेली अस्पताल लेकर पहुंचे वहां कई अस्पतालों में दिखाया मगर युवक के ज्यादा जल जाने के कारण के किसी भी अस्पताल में युवक को भर्ती नहीं किया और महेंद्र को वापस घर ले आए यहां घरेलू इलाज करा रहे हैं युवक के ज्यादा जल जाने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है युवक के भाई अमित ने बताया उसके भाई महेंद्र की शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे भी हैं, घर में ना कोई विवाद था ना कोई परेशानी।
0 टिप्पणियाँ