विश्व पर्यावरण दिवस पर रोपे गए पौधे....



रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मछलीशहर(जौनपुर) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में दियावा महादेव मंदिर प्रांगण में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया।जिसमें उपस्थित लोगों ने वृक्ष के महत्व को बताते हुए वृक्षारोपण करना जीवन का अतिमहत्वपूर्ण कार्य बताया।
          
क्षेत्र के प्रसिद्ध दियावा महादेव मंदिर प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर प्रांगण में पौधे लगाए गए। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा के सेक्टर प्रभारी इंद्रेश तिवारी ने वृक्षारोपण के महत्व को दर्शाते हुए बताया कि मानव जीवन के लिए वृक्षारोपण का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।वृक्ष हमे जीवन देने का कार्य करते हैं,इसलिए हम सभी व्यक्ति को मिलकर वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।कार्यक्रम में उपस्थित संघ के बरसठी खंड कार्यवाह संदीप जी ने वृक्ष को धरा की शोभा बताया और लोगो को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर भाजपा नेता जेपी मिश्र,ग्राम प्रधान दियावा सर्वेश शुक्ला,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण प्रमुख ओम प्रकाश जी,नागेश्वर,सनद मिश्र,अनिल शुक्ल,गुड्डू चौहान,सुदामा गौतम सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ