कानपुर हिंसा: लखनऊ के नम्बरों से किये गए 16 हजार मैसेज, मोबाइल मालिकों की तलाश में जुटी पुलिस



बंदी को लेकर कानपुर के साथ लखनऊ के नंबरों से भी खूब मैसेज वायरल किए गए। तीन दिन में करीब 16 हजार से ज्यादा मैसेज लखनऊ के मोबाइल नंबरों से किए गए। अब इन मोबाइल धारकों की तलाश हो रही है। कल्याणपुर के आठ मोबाइल मालिकों से पुलिस ने पूछताछ की है। हालांकि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। 

नई सड़क पर बवाल के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मैसेज वायरल करने और पोस्टर छापने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। पहले 28 और फिर लखनऊ के छह नंबरों से मैसेज होने की बात सामने आई है। लखनऊ के छह नंबरों से इतनी बड़ी संख्या में मैसेज वायरल होने की जानकारी मिलते ही अफसरों के होश उड़ गए हैं। एडीएम सिटी अतुल कुमार ने बताया कि बवाल भड़काने के लिए सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का सहारा लिया गया है। टीमें बनाकर काम चल रहा है। सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए कमेटी बनाकर पल-पल की जानकारी ली जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ