मूसेवाला के एक गीत पर मचा था ऐसा बवाल... पुलिस को कहनी पड़ी थी ये बात



रविवार को मानसा में ताबड़तोड़ फायरिंग में मारे गए 28 साल के सिद्धू मूसेवाला इतनी बार विवादों में घिरे थे कि एक बार तो पंजाब के एडीजीपी को कहना पड़ा था कि ये गायक कभी सुधर नहीं सकता। मामला मूसेवाला के गीत ‘संजू’ से जुड़ा है। इस गीत के जरिये मूसेवाला पर हिंसा और बंदूक संस्कृति को प्रोत्साहित करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। ‘संजू’ मूसेवाला के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। इस गीत में मूसेवाला ने उसके खिलाफ हथियार कानून के अंतर्गत दर्ज केस का हवाला दिया था और वीडियो की शुरुआत उससे संबंधित एक न्यूज-क्लिप से होती है, जिसके लिए पुलिस ने एके-47 राइफल के अनाधिकृत प्रयोग के लिए उसके विरुद्ध केस दर्ज किया था। इस वीडियो में मूसेवाला की न्यूज क्लिप को बाद में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को दोषी ठहराए जाने की खबरों के साथ मिला दिया गया। उस समय के एडीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा था कि गीत के बोल और वीडियो गैर-कानूनी हथियारों को रखने और प्रयोग करने को प्रोत्साहित करते हैं और एक व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज होने को गौरव की बात बताते हैं। शुक्ला ने गाने के बोल ‘गबरू दे नाल संताली (47) जुड़ गई, घट्टो घट्ट सजा पंज साल वट्ट दे’, गबारू उत्ते केस जेहड़ा संजय दत्त ते, अवा तवा बोलदे वकील सोहनिये, सारी दुनिया दा ओह जज सुनिदा, जित्थे साडी चलदी अपील सोहनिये... न सिर्फ गैरकानूनी हथियारों के प्रयोग को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि न्यायपालिका, पुलिस और वकीलों को भी नीचा दिखाते हैं। एडीजीपी ने कहा था कि यह गीत स्पष्ट तौर पर न सिर्फ पुलिस और न्यायपालिका का मजाक उड़ाता है बल्कि यह भी दर्शाता है कि गायक कभी नहीं सुधर सकता और वह बार-बार इस तरह के अपराध करता रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ