ट्रेन में अकेले सफर कर रहीं महिलाओं को अब जरा भी चिंता करने की जरूरत नहीं है



अब महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला सिपाही कमांडो बनकर काम करेंगी। बताते चले कि ट्रेन में छेड़छाड़ की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसपी अर्पणा गुप्ता ने ये अभियान शुरू किया है। जिस अभियान के तहत अब ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं को जीआरपी की महिला कांस्टेबल सुरक्षा देंगी।

आपको बता दें कि पिछले दिनों उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन से गुजरने वाली पद्मावत एक्सप्रेस में शराब में धुत दो एयरफोर्स कर्मी और एक अन्य व्यक्ति ने महिला यात्रियों से छेड़छाड़ की थी। जिसका महिला यात्रियों ने विरोध किया था। इससे खफा हो कर नशे में धुत आरोपियों ने कोच में जमकर हंगामा किया। इसके बाद जीआरपी ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, ऐसी ही अन्य घटनाओं को रोकने के लिये एसपी रेलवे आईपीएस अर्पणा जोगेंद्र गुप्ता ने एक कार्ययोजना के तहत महिला पुलिसकर्मियों को बरेली से दिल्ली रुट पर चलने वाली ट्रेनों में सादी वर्दी में तैनात करने का फैसला किया है। यह महिला पुलिसकर्मी आम महिलाओं की तरह भीड़ भाड़ वाले कंपार्टमेंट में सफर करेंगी। महिला कांस्टेबल छेड़छाड़ और अन्य अपराध करने की कोशिश कर रहे असामाजिक तत्वों को मौके पर सबक सिखाएंगी। एसपी अर्पणा गुप्ता ने बताया कि ऐसे ट्रेनें चिन्हित कर रहे है, जिसमें स्कूल-कॉलेज जाने वाली बच्चियां सफर करती हैं और उन्हें कोई परेशान करने की कोशिश करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ