सरकारी फरमान सिर्फ कागजों पर,बैंक में दिन भर लटकता रहा ताला



यूनियन बैंक की अरुआवा शाखा पर लटका रहा ताला

चिलचिलाती धूम में बैंक से वापस लौटे खाताधारक

रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी
मछली शहर(जौनपुर)...स्थानीय क्षेत्र स्थित अरुआवा यूनियन बैंक की शाखा दिन भर बिना किसी सूचना के बंद कर दिया गया।बैंक के मेंन गेट पर ताला लटकता रहा।जिससे चिलचिलाती धूप में दूर दूर से आए हुए ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।



वैसे तो योगी सरकार 2 के आने बाद से ही जनता के हित के लिए कागजों पर प्रतिदिन नए फरमान जारी हो रहे है।पर सरकारी कर्मचारियों की उदासीनता से जनता के हित की बात करने वाली सरकार के दावों पर सवाल खड़ा हो जा रहा है।इस लगन बारात के सीजन में लोग बैंक से लेन देन करने के लिए बिक का चक्कर काट रहे है।परंतु बैंक की अरुआवा शाखा पर दूर दूर से आए ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बिना किसी पूर्व सूचना के बैंक बंद होने के बाबत जब बैंक मैनेजर संपर्क साधने की कोशिश की गई तो उनका नंबर बंद रहा।स्थानीय लोगो से बैंक बंद होने का कारण पूछने पर पता चला कि मैनेजर साहब के यहा शादी होने के चलते स्टाफ नही आए।वहा पर तैनात सुरक्षा कर्मी बंद शटर के अंदर से ही ग्राहकों को घर वापस भेजता रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ