उन्नाव: 63 दिन से खोजी जा रही युवती का शव आश्रम के बगल में दफन मिला, सपा नेता के बेटे पर था अगवा करने का आरोप



रिपोर्ट: जिला संवाददाता शानू

उन्नाव। 63 दिनों से लापता एक युवती का शव मंगलवार को पूवर् राज्यमंत्री और सपा नेता फतेह बहादुर सिंह के आश्रम के बगल में खाली पड़े प्लाॅट में तीन फिट गहरे गड्डे में दफन मिला। कुछ दिन पहले ही मृतका की मां ने लखनऊ में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने कूदकर अपनी जाने देने की कोशिश की थी, लेकिन उसे वहां मौजूद पुलिसकमिर्यों ने बचा लिया था। तब भी मां ने सरेआम पूवर् राज्यमंत्री के बेटे रजोल सिंह पर ही बेटी को गायब करने का आरोप लगाया था। मंगलवार को पुलिस ने शक की बिनाह पर बताए गए स्थान पर खुदाई करवाई तो लापता युवती का शव दफन देख पुलिस सन्न रह गई। 



8 फरवरी को शहर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम निवासिनी एक महिला की 22 वषीर्य बेटी रहस्यमय ढ़ंग से लापता हो गई थी। परिजनों ने तहरीर देकर गुमशुदगी में रिपोटर् दजर् करवाई थी। पूवर् राज्यमंत्री और सहकारी विभाग के चेयरमैन फतेह बहादुर के बेटे रजोल सिंह पर युवती को गायब करने का आरोप लगा था, लेकिन पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती और मामले को गंभीरता से नही लिया। 11 जनवरी 2022 को मामला एससीएसटी एक्ट को होने के चलते सीओ ने मामला बदल दिया। परेशान मां असफरों के चैखट पर न्याय की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने मदद को हाथ आगे नही बढ़ाया। 24 जनवरी को हताश होकर युवती की मां लखनऊ अखिलेश यादव की गाड़ी के आगे कूद गई थी। जिसके बाद पुलिस ने 25 जनवरी को आरोपी रजोल सिंह को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजना पड़ा। 4 फरवरी को पुलिस ने रजोल सिंह को रिमांड पर लेकर पूछतांछ की, लेकिन कोई कामयाबी हाथ नही लगी थी। मंगलवार को पुलिस मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपी के दिव्यानंद आश्रम के ठीक बगल में स्थित एक खाली पड़े प्लाॅट में खुदवाई करनी शुरू करवाई। तकरीबन 4 घंटे चली इस खुदाई के दौरान 3 फिट गड्डे में कंबल मे लिपटा युवती का शव पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म हाउस भेज दिया।


मां ने रोते हुए कहा सीओ ने खाए है पैसे

युवती की मां रीता देवी ने घटनास्थल पर ही सीओ सीटी कृपा शंकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीओ ने पैसे खा लिए थे। इसलिए हम सबकी न सुनकर आरोपियों की सुनी जा रही थी। मां का आरोप है कि पुलिस शिकायत के बाद आश्रम आई लेकिन एक बार भी अंदर नही जा सकी और नही इस मामले में गंभीर थी, यदि पुलिस गंभीरता से काम करती तो शायद आज मेेरी बेटी जिंदा होती। 


एएसपी बोले आरोपी को जेल भेजा गया था

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि एक महिला ने 8 दिसंबर को अपनी बेटी की गुमशुदगी का केस दजर् कराया था। जिसके आधार पर जांच के बाद आरोपी को जेल भी भेजा गया है। युवती की तलाश के लिए लगातार पुलिस काम कर रही थी। आज सूचना मिलने पर खुदाई करवाई गई। जहां से शव बरामद हुआ है। पोस्टमाटर्म कराकर आगे की कारर्वाई भी की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ