UP Elections 2022: ओपी राजभर का अजीबोगरीब वादा- हमारी सरकार आई तो 3 लोग चला सकेंगे बाइक, नही कटेगा चालान



उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है. ऐसे में नेता वोटरों से लोकलुभावन और अजीबोगरीब वादे करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. कुछ ऐसा ही वाराणसी में देखने को म‍िला. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जनता से अजीबोगरीब वादा क‍िया है. अपने बयान में ओमप्रकाश राजभर ने कहा क‍ि उनकी सरकार बनने पर एक बाइक पर 3 लोग आराम से जा सकेंगे और उनका चालान भी नहीं होगा.

दरअसल यूपी चुनाव में इस बार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन क‍िया है. वहीं सुभासपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने यूपी से योगी आद‍ित्‍यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार को सत्‍ता से बेदखल करने की कसम खाई है. इस बीच सोमवार को ओमप्रकाश राजभर वाराणसी पहुंचे. यहां पत्रकारों से बात करते हुए राजभर ने कहा क‍ि ट्रेन में 70 सीट होती हैं. 300 आदमी डिब्बे में बैठते हैं. फिर भी रेलगाड़ी का चालान नहीं होता है. 9 सवारी पर जीप पास होती है और 22 लोगों को लेकर जाती हैं उस पर भी चालान नहीं होता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ