वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिंह का हार्ट अटैक से निधन




पत्रकारिता जगत में सूनी हो गयी दमदार आवाज

रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी (ब्यूरो चीफ)
बरसठी (जौनपुर) : स्थानीय क्षेत्र के परियत गाव निवासी व अपनी दमदार आवाज से पत्रकारिता जगत में करीब दो दशकों से कार्यरत राकेश सिंह का रविवार को सुबह हार्ट अटैक से दुखद निधन हो गया।रविवार को सुबह ही श्री सिंह के हार्ट मे कुछ तकलीफ़ हुई जिसके बाद उनके पुत्र निशांत सिंह ने भदोही के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने के लिए भर्ती कराया परन्तु इलाज के दौरान उनका दुखद निधन हो गया।श्री सिंह 49 वर्ष के थे।वे लंबे समय से जनसंदेश टाइम्स अखबार में लिखते रहे।बाद में उन्होंने विभिन्न प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया में अपना सहयोग देते रहे।उनके निधन से जहा एक ओर पत्रकारिता जगत में शोक व्याप्त है वहीं दूसरी ओर उनके जानने वाले लोग भी काफी आहत है।मछली शहर के सांसद बीपी सरोज सहित क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक व क्षेत्रीय लोगो ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान परियत गाव लाया गया।जहा पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का ताता लगा रहा।संवेदना व्यक्त करने वालों में संतोष मिश्र,विशाल शुक्ल,हरिश्चंद्र मौर्य,राजेंद्र श्रीवास्तव,मुकेश सिंह,देवेंद्र सिंह,रत्नेश दुबे,जेपी मिश्र आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ