जौनपुर: 30 लाख की अवैध शराब के साथ तीन स्मगलर गिरफ्तार

यह चित्र काल्पनिक है।



मुंगरा बादशाहपुर, पँवारा व आबकारी टीम को मिली बड़ी सफलता

रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी (ब्यूरो चीफ)

जौनपुर। अपमिश्रित शराब के कारोबार में लिप्त तीन स्मगलरों को 30 लाख रूपए मूल्य की अवैध शराब व उसको बनाने वाले कच्चे माल तथा उपकरणों के साथ पुलिस व आबकारी विभाग की टीम दबोचने में सफलता पाई।

बुधवार को पुलिस लाइन के सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं शहर ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि 12 अक्टूबर 2021 को शाम मुँगरा बादशाहपुर पुलिस टीम अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सतहरिया बॉर्डर पर मौजूद थी और वहां पवारा पुलिस व आबकारी टीम भी पहुंच गई। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार से कुछ लोग अवैध शराब लेकर वहां से गुजरने वाले हैं। उसके पश्चात वाहनों की चेकिंग की जाने लगी।  8:30 बजे के लगभग सामने से एक स्कॉर्पियो गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस बल को देखकर उसमें में बैठे लोग गाड़ी बैक करके भागना चाहे, किन्तु तत्परता दिखाते हुए पुलिस दल ने उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से 30 लाख रुपए की शराब बरामद हुई, जिसमें 1000 अवैध शराब की पैक बोतलें, 540 लीटर अवैध शराब, 30,000 ढक्कन, 8000 रैपर, 800 बार कोड, 6000 खाली बोतलें, 200 लीटर स्प्रिट, एक पैकिंग मशीन, 1 लीटर केरामल, 2 किलोग्राम यूरिया, एक स्कॉर्पियो गाड़ी, एक अवैध तमंचा 12 बोर मय कारतूस, 1 कंट्री मेड अवैध पिस्टल, नाजायज गांजा साढ़े 4 किलो तथा 2 मोबाइल फोन बरामद हुए।

पकड़े गए लोगों ने अपना नाम राजेश यादव पुत्र शंभू नाथ यादव निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना सुजानगंज, जौनपुर, विजय मौर्य पुत्र सीताराम मौर्य निवासी चुरामन पुर थाना बक्सा, अमित तिवारी पुत्र बृजभूषण तिवारी निवासी नगौली रतनपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर बताया। उन लोगों ने स्वीकार किया कि हम लोग अपनी फैक्ट्री गोविंददासपुर पुलिया के पास राजेश यादव के नेवासा के मकान के पास स्थित ट्यूबवेल के कमरे में कुछ दिन पहले स्थापित किए हैं। हमारे गिरोह के सरगना वीर बहादुर सिंह उर्फ पिंटू पुत्र जोखन सिंह निवासी महमूदपुर बड़ेरी थाना बरसठी हैं। उन लोगों ने दो अन्य लोगों संदीप यादव पुत्र अशोक यादव निवासी बरसात पुर थाना बक्सा तथा मोनू उर्फ राहुल गौड़ पुत्र अमृतलाल निवासी भाऊपुर थाना मछली शहर की संलिप्तता के बारे में भी बताया।
गिरोह के सरगना पिंटू सिंह के खिलाफ जौनपुर जनपद में कुल 16 मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में सदानंद राय थानाध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर, उप निरीक्षक मनोज कुमार थानाध्यक्ष पँवारा, आबकारी निरीक्षक इंद्रजीत कुमार तथा उनकी टीम शामिल रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ