जौनपुर: किराना की दुकान से बदमाश लूट ले गए मोबाइल, पुलिस ने प्रार्थना पत्र बदलवाकर दर्ज की गुमशुदगी की रिपोर्ट



रिपोर्ट: इंद्रेश तिवारी (ब्यूरो चीफ)
मछली शहर(जौनपुर)...स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोहका में बीती रात को बदमाशों ने किराना की दुकान से मोबाइल लूट लिया। उक्त गांव निवासी रामपाल अग्रहरि की दुकान लबे रोड स्थित है। कल शाम को रात 8:00 बजे के लगभग दुकान पर दो बदमाश आए। गुटका लेने के बहाने दुकानदार रामपाल को सौ की नोट थमाए, जिसे लेकर दुकानदार गुटका देने लगा उनमें से एक बदमाश गाड़ी पर था और एक बदमाश सामान लेने आया था। सामान लेने आए बदमाश ने दुकानदार के हाथ में रखी मोबाइल छीन ली और अपना ₹100  छोड़कर तुरंत जाकर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार हो गया।जब तक दुकानदार पीछा करते हुए बदमाशों की बाइक रोकनी चाही तभी पीछे बैठे बदमाश ने दुकानदार को धक्का देते हुए फरार हो गए। जिसकी सूचना दुकानदार ने पुलिस को दी लेकिन स्थानीय पुलिस ने तहरीर को जबरन बदलवा कर मोबाइल खो जाने की बात लिखते हुए 20 दिन के अंदर मोबाइल दिलाने की बात कही लेकिन पुलिस का यह रवैया केवल घटना से जी चुराने वाला प्रतीत होता है जिसकी चर्चा जोरों पर है।पीड़ित ने घटना को एकदम हल्के में लेने की बात कहते हुए पुलिस के रवैए से नाराजगी जतायी।घटना के 24 घंटे बाद भी कोई भी प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर नहीं पहुंचा।जिससे पीड़ित परिवार बुरी तरह डरा व सहमा हुआ है।जहा एक ओर पीड़ित पुलिस के इस रवैए से काफी मर्माहत है तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगो मे भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ