मकान टैक्स कम करने के प्रस्ताव पर समर्थन देने की अपील


रिपोर्ट: प्रतीक जायसवाल

VaranAsi : नगर निगम वाराणसी के मिनी सदन का साधारण अधिवेशन दिनांक- 15/9/2021 दिन-बुधवार, समय-दोपहर 12 बजे, स्थान-टाउन हाल में आयोजित है। जिसमे प्रस्ताव है कि हाऊस टैक्स गृहकर को 15% के बजाय 11% कर दिया जाये। मै बताना चाहता हूं कि नगर निगम वाराणसी द्वारा दुकान / प्रतिष्ठान / शापिंग माल / आफिस / होटल / कारखाने / साड़ी की गद्दी / साड़ी का कारखाना / लाज / कोचिंग संस्थान / अस्पताल / नर्सिंग होम व प्राइवेट हास्टल आदि पर वार्षिक मूल्यांकन 【50000 या 50000 से अधिक पर】का 15% गृहकर लगा रहा है तथा इसे सन् 2014 से जोड़ कर लिया जा रहा है। सन् 2014 से गृहकर का लिया जाना या न लिया जाना उत्तर प्रदेश सरकार के हाथ में है परन्तु 15% के बजाय 11% किया जाना नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 173
【2】 मे मा० मिनी सदन को अधिकार प्राप्त है। यदि गृहकर 15% के बजाय 11% कर दिया जाय तो वाराणसी शहर की 90% जनता को इसका लाभ मिलेगा। मै आपसे समर्थन कि अपील करते हुए अनुरोध करना चाहता हूं कि जो लोग इस मैसेज को पढ़ें अपने क्षेत्र के पार्षद के पास जाकर इस प्रस्ताव को पास कराने की अपील करें तथा अपने स्तर से भी, अपने संगठनों के स्तर से भी अखबारों में इस प्रस्ताव के समर्थन मे अपील प्रेषित करें ताकि यह प्रस्ताव सदन की साधारण बैठक दिनांक 15/9/2021 में पास हो जाये और लाकडाउन से परेशान जनता को इसका लाभ मिल सके।

नोट-यह प्रस्ताव पास कराना पूर्ण रुप से मा०पार्षद और मा०महापौर महोदया के विवेक पर निर्भर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ