वाराणसी: गंगा निर्मलता पर नमामि गंगे संयोजक ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से की मुलाकात


VaranAsi : सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने गंगा निर्मलीकरण के विभिन्न मुद्दों के संदर्भ में मुलाकात की । बाबा विश्वनाथ का प्रसाद और अंगवस्त्रम भेंट कर गंगा से जुड़े प्रत्येक मुद्दे पर चर्चा की । राजेश शुक्ला ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को नमामि गंगे परियोजना के तहत वाराणसी और आसपास के जिलों में किए जा रहे कार्य प्रगति के बारे में बताया । सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, घाटों की साफ-सफाई, गंगा में बाढ़ आने के बाद की स्थिति, गंगा तटीय क्षेत्रों में वनीकरण, आजादी का अमृत महोत्सव, स्वच्छता ही सेवा आयोजन,  वाराणसी के घाटों को आध्यात्मिक रूप से आकर्षक बनाए जाने हेतु कई विषयों पर सकारात्मक चर्चा की । केंद्रीय मंत्री ने राजेश शुक्ला को वाराणसी में की जा रही गंगा सेवा हेतु बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कर कहा की जल्दी ही वाराणसी आकर कार्यों की समीक्षा करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ