कानपुर: गुमशुदगी न दर्ज करने पर चकेरी इंस्पेक्टर लाइन हाजिर व चौकी इंचार्ज सस्पेंड

यह चित्र काल्पनिक है।


कानपुर। रविवार से गायब व्यक्ति की गुमशुदगी न दर्ज करने के आरोप  में चकेरी इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर और जाजमऊ चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त ने डीसीपी ईस्ट कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर मधुर मिश्र को थाना चकेरी का नया प्रभारी बनाया है।

मामला सोमवार का है। तिवारीपुर  में रहने वाले कमलेश चौरसिया रविवार को अपने मामा की बेटी को छोड़ने के लिए लखनऊ गए थे। उसे लखनऊ छोड़ने के बाद से उनका कहीं पता नहीं चल रहा था। इस पर सोमवार को कमलेश के मामा रामप्रसाद चौरसिया जाजमऊ पुलिस चौकी गए लेकिन उनकी गुमसुदगी नहीं लिखी गई। शाम को कमलेश का शव एक क्षतिग्रस्त कार के अंदर मिला। गुमशुदगी न लिखने का मामला संज्ञान में आने पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी अनूप कुमार सिंह ने चकेरी थाना प्रभारी अमित तोमर को लाइन हाजिर और जाजमऊ चौकी प्रभारी जितेंद्र जायसवाल को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने डीसीपी ईस्ट कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर मधुर मिश्र को थाना चकेरी का नया प्रभारी बनाया है और पूरे प्रकरण की जांच एडीसीपी ईस्ट सोमेंद्र मीणा को सौंपी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ