वाराणसी। इनरव्हील साउथ क्लब वाराणसी की ओर से भेलूपुर स्थित डायमंड होटल में नए सत्र 2021-22 के लिए चुने गए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 2021-22 सत्र के लिए नए प्रेसिडेंट के रूप में श्रीमती पूनम कपूर, सेक्रेटरी के लिए श्रीमती ऋचा अग्रवाल, ट्रेजरार के लिए श्रीमती शीला सिंह, वाइस प्रेसिडेंट रेनू कैला, के ऊपर नए सत्र का कमान दिया गया। पास्ट प्रेसिडेंट विनीता शर्मा ने नवनियुक्त अध्यक्षया श्रीमती पूनम कपूर को कालर पहना कर 2021-22 का कार्यभार सौंपा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अर्चना बाजपेई (डी चेयरमैन) एवं गेस्ट आफ ऑनर के रूप में नंदनी भार्गव उपस्थिति थी।
इनरव्हील साउथ वाराणसी की नवनियुक्त अध्यक्षया श्रीमती पूनम कपूर ने नए सदस्य के रूप में डॉ ऋतु गर्ग, खत्री महिला सभा की अध्यक्षा रजनी टंडन, एवं छवि गुप्ता को पिन लगाकर क्लब की सदस्या बनाया। इनरव्हील साउथ वाराणसी की ओर से चार गरीब कन्याओं को 2100, 2100 रुपया छात्रवृत्ति के रूप में दिया गया। तथा गरीब आश्रितो के बीच में सिलाई मशीन व सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर नवनियुक्त प्रेसिडेंट श्रीमती पूनम कपूर ने कहा कि मेरे ऊपर विश्वास करके जिस प्रकार से (इनरव्हील साउथ) वाराणसी, का प्रेसिडेंट के रूप में दायित्व सौंपा गया है। मै उसकी गरिमा एकता और अखंडताको सदैव बनाये रखूंगी। एंव मैं गरीब एवं आश्वितो के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहूंगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंदु गुलाटी, डॉ विनीता श्रीवास्तव, ज्ञानी श्रीवास्तव, ज्योतिशा शंकर, छाया बर्मन, रिता शाह, रानी खन्ना, पुष्पलता अग्रवाल, माला श्रीवास्तव अर्चिताधर, सविता सर्राफ, मिनौती चक्रवर्ती, बीना गुप्ता, चंद्रिका चक्रवर्ती, रानी खन्ना, सहित कई लोग शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ