बिना पंजीकरण के भी करवा सकते हैं वैक्सीनेशन : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा



नूंह : उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार से पूरे जिले में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए ओपन वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोगों को अब बिना किसी पंजीकरण के अपना वैक्सीनेशन कराना आसान होगा।  

उपायुक्त ने लोगों से आह्वान किया कि किसी के बहकावे में न आए ओर आगे आकर वैक्सीनेशन कराए। उन्होंने बताया  कि जिले में सात स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा जिनमें समान्य अस्पताल मांडीखेड़ा, समान्य अस्पताल फिरोजपुर- झिरका,  समान्य अस्पताल नूंह, शहीद हसन खां मेवाती मैडिकल कालेज नल्हड़,  समान्य अस्पताल पुन्हाना,  समान्य अस्पताल तावडू में लगातार वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि पंजीकरण के लिए लोगों को अपना आधार कार्ड,एवं अपना मोबाइल साथ लेकर आना हैं। उन्होंने आगे बताया कि इच्छुक व्यक्ति का साथ ही पंजीकरण करा कर वैक्सीनेशन किया जाएगा। नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपना वैक्सीनेशन करावा सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ विभाग द्वारा जिला नूंह के लिए हैल्पलाईन नंबर 7082626686 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन सुबह 09:30 से विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ