9 महीने बाद खुला मर्डर का राज: पति ने पत्नी को जहर देकर मार डाला, शव को खेत में दबाया, बेटी को लेकर हुआ फरार


रीवा में पत्नी की हत्या कर शव खेत में गाड़ने वाला पति 9 महीने बाद यूपी से गिरफ्तार, बेटी को लेकर था फरार।


मध्य प्रदेश में दिल दहला देने वाली वारदात, 9 महीने बाद पुलिस ने खोला मर्डर का पूरा सच

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को पहले जहर देकर मार डाला, फिर शव को खेत में गाड़ दिया। आरोपी अपनी नाबालिग बेटी को लेकर फरार हो गया था। 9 महीने की लंबी जांच और तलाशी के बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 20,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

यह मामला रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र का है। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी देवमुनि मांझी ने हत्या की बात कबूल कर ली है। इस मर्डर मिस्ट्री ने इलाके में हड़कंप मचा दिया था।

खेत में सब्जी की खेती करने वाली महिला की हुई थी हत्या

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतका रामवती मांझी अपने पति देवमुनि मांझी और बेटी के साथ जेल रोड त्योंथर स्थित एक खेत में रहती थी। परिवार सब्जी की खेती कर जीवनयापन करता था।

11 अक्टूबर 2024 की शाम को रामवती का बेटा अभिलाष मांझी खेत पर पहुंचा तो उसकी मां वहां नहीं थी। जब उसने अपनी बहन से पूछा तो उसने बताया कि पिता उन्हें इलाहाबाद छोड़ आए हैं।

बेटे ने दर्ज कराई गुमशुदगी, पुलिस ने खोदा खेत तो निकली लाश

रामवती के गायब होने के बाद बेटे ने काफी दिन तक मां की तलाश की। लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उसने सोहागी थाने में अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब खेत में खुदाई करवाई तो वहां से रामवती मांझी की लाश बरामद हुई। शव नाले के पास मिट्टी में दबा हुआ था।

आरोपी पति ने बेटी को साथ लेकर रचा फरारी का प्लान

हत्या के बाद देवमुनि मांझी अपनी बेटी को लेकर खेत से भाग निकला। वह लगातार पुलिस की पकड़ से बचता रहा। इस मामले में डीआईजी रीवा जोन ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से पकड़ा गया आरोपी

सोहागी थाना प्रभारी और एसडीओपी उदित मिश्रा की टीम ने आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी। आखिरकार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के घूरपुर इलाके से आरोपी देवमुनि मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने कबूला अपना जुर्म

पुलिस की सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। देवमुनि मांझी ने बताया कि उसने पहले अपनी पत्नी को जहर खिलाया। जब उसकी मौत हो गई तो शव को खेत में नाले के पास गड्ढा खोदकर दफना दिया।

ट्रैक्टर से सब्जी की फसल जोत दी, सबूत मिटाने की कोशिश

आरोपी ने गड्ढा भरने के बाद खेत में लगी सब्जी की फसल को ट्रैक्टर से जोत दिया। उसने कचरे और खेत की मिट्टी से गड्ढे को पूरी तरह ढक दिया ताकि किसी को शक न हो। इस दौरान उसकी बेटी भी उसके साथ थी।

कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को भेजा गया जेल

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। इस केस में इस्तेमाल किया गया ट्रैक्टर भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस अब आरोपी की बेटी से भी पूछताछ कर रही है।

क्यों किया पति ने पत्नी का कत्ल? पुलिस कर रही है जांच

फिलहाल इस बात की जांच जारी है कि आखिर देवमुनि मांझी ने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की। शुरुआती पूछताछ में पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है ताकि हत्या की असली वजह का पता लगाया जा सके।

घटना ने रीवा में फैलाई सनसनी

रीवा जिले में इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग हैरान हैं कि एक पति अपनी पत्नी की हत्या कर शव को खेत में गाड़कर इतने लंबे समय तक फरार रह सकता है। पुलिस का कहना है कि अब आरोपी को सजा दिलाने के लिए पुख्ता सबूत जुटाए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ