कानपुर में इंटर छात्रा ने युवक की धमकियों से परेशान होकर फांसी लगा ली, आरोपी ने घर में घुसकर सिंदूर चढ़ाने की दी थी धमकी
‘सिंदूर लगाओ नहीं तो पूरे परिवार को मार दूंगा’ — सनकी आशिक ने दी धमकी, छात्रा ने की खुदकुशी
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। इंटरमीडिएट की छात्रा खुशी झा ने एकतरफा प्यार और जबरन शादी के दबाव से तंग आकर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार आरोपी युवक गुलशन ने शादी के लिए जबरन दबाव बनाया, घर में घुसकर सिंदूर की डिब्बी थमाई और धमकी दी कि अगर मेरी पत्नी नहीं बनी तो पूरे परिवार को जान से मार दूंगा।
इंटरमीडिएट की छात्रा थी खुशी, नवंबर में होनी थी शादी
खुशी झा (उम्र 18 वर्ष), रामआसरे नगर की रहने वाली थी और इंटरमीडिएट की छात्रा थी। वह एसएससी की तैयारी के लिए कोचिंग भी कर रही थी। परिवारवालों ने उसकी शादी तय कर दी थी जो नवंबर में होनी थी। इसी जानकारी से बौखलाया गुलशन नामक युवक, जो उसी इलाके में हरिजन कॉलोनी का रहने वाला था, शनिवार रात हाथ में कट्टा और सिंदूर की डिब्बी लेकर घर में घुस आया।
कट्टा लेकर घर में घुसा, सिंदूर जबरन पकड़ाया और दी जान से मारने की धमकी
परिजनों के मुताबिक, गुलशन ने परिवार को खुलेआम धमकी दी कि अगर खुशी ने किसी और से शादी की तो वह उसके पिता और भाई को खत्म कर देगा। उसके हाथ में कट्टा था और वह सिंदूर की डिब्बी, प्रसाद और अन्य शादी संबंधी सामान लेकर आया था। उसने खुशी को धमकाया कि वो उसके नाम का सिंदूर अपनी मांग में भरे, नहीं तो अंजाम बुरा होगा।
कमरे में गई और फिर नहीं लौटी… ऊपर जाकर देखा तो लगा चुकी थी फांसी
घटना के बाद खुशी ऊपर बने कमरे में चली गई। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजन उसे देखने ऊपर गए। वहां का दृश्य दिल दहला देने वाला था—खुशी ने चुनरी का फंदा बनाकर खुद को फांसी पर लटका लिया था। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सुसाइड से पहले हाथ पर लिखा आरोपी का नाम और नंबर
सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह है कि आत्महत्या से पहले खुशी ने अपने हाथ पर आरोपी गुलशन का नाम और मोबाइल नंबर लिखा था। यह इस बात का संकेत है कि वह लगातार मानसिक प्रताड़ना झेल रही थी और अपने परिवार को आरोपी से किसी भी हाल में बचाना चाहती थी।
परिवार ने डेढ़ महीने पहले ही दी थी चेतावनी, फिर भी नहीं रुका था गुलशन
खुशी के परिजनों ने बताया कि उसने करीब डेढ़ महीने पहले ही गुलशन की हरकतों के बारे में बताया था। उसके बाद परिजनों ने आरोपी के घर जाकर शिकायत भी की थी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। गुलशन लगातार युवती को परेशान करता रहा, फोन करता रहा और पीछा करता रहा।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, फॉरेंसिक टीम जुटा रही सबूत
घटना के बाद गोविंद नगर पुलिस ने आरोपी युवक गुलशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के अनुसार मौके से सिंदूर की डिब्बी, प्रसाद और अन्य सबूत बरामद किए गए हैं। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।
पीड़ित पिता की अपील—‘जिसने मेरी बेटी की जान ली, उसे फांसी दो’
खुशी के पिता किशोर झा का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर आरोपी को सजा नहीं मिली तो उनकी बेटी की मौत बेकार जाएगी। परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है और मांग कर रहा है कि गुलशन को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और कठोर से कठोर सजा दी जाए।
छात्रा की मौत से मोहल्ले में मातम, लोग कर रहे इंसाफ की मांग
रामआसरे नगर और गोविंद नगर क्षेत्र में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है। मोहल्ले के लोग स्तब्ध हैं और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित हैं। लोगों का कहना है कि अगर ऐसे मानसिक विकृत युवकों पर पहले ही कड़ी कार्रवाई होती तो शायद खुशी की जान बच सकती थी।
उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा फिर सवालों के घेरे में
खुशी की आत्महत्या ने एक बार फिर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक युवक महीनों तक खुलेआम उत्पीड़न करता रहा और पुलिस या प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। क्या यह सिस्टम की असफलता नहीं है?


0 टिप्पणियाँ
आपका विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है, कृपया अपनी राय नीचे लिखें।